सीकर: पुलिस ने 800 लीटर शराब की ज़ब्ती की, 105 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Sikar, Sikar | Oct 27, 2025 पुलिस ने 800 लीटर शराब की जप्त 105 बदमाश गिरफ्तार सीकर पुलिस ने चार दिन धर पकड़ अभियान के तहत 105 बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस की 120 टीमों में शामिल 600 पुलिस कर्मियों ने चार दिन तक लगातार धर पकड़ कार्रवाई की सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि इस दौरान करीब 800 लीटर शराब 500 ग्राम मादक पदार्थ भी जप्त किया गया अपराधियों और उनके फॉलोअर्स