तुलसीपुर: गैसड़ी पुलिस ने स्टंटबाज़ी करने वाले दो युवकों के खिलाफ की कार्रवाई
रविवार 5 बजे थाना गैसड़ी पुलिस एण्टी रोमियो टीम एवं मिशन शक्ति पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान दो स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार कर उनको लाल कार्ड देकर चेतावनी दिया गया तथा डोजियर भरा गया। उसके वाहन का एम.वी. एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। दोनो युवकों के भविष्य में दुबारा ऐसा न करने के लिए हिदायत किया गया।