सोनपुर: रिंग बांध निर्माण को लेकर सबलपुर में बैठक, 19 अक्टूबर को जनसभा का निर्णय
Sonepur, Saran | Oct 15, 2025 रिंग बांध निर्माण की मांग में एक बार फिर बुधवार को2बजे इजाफा हुआ है।सबलपुर उतरी पंचायत के नेवल टोला नया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को रिंग बांध निर्माण को लेकर सात पंचायतों — सबलपुर के चार, गंगाजल, शाहपुर पहलेजा और नजरमीरा — के लोगों की बैठक हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 अक्टूबर को जनसभा कर “रिंग बांध नहीं तो वोट नहीं” का ऐलान किया जाएगा।