बांधवगढ़: ग्राम लोढ़ा में दहेज के लिए पति और ननद करते थे मारपीट, प्रताड़ित होकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मामला दर्ज
उमरिया जिले के कोतवाली छेत्र अंतर्गत ग्राम लोढ़ा निवासी पूजा बैगा पति अमर बैगा उम्र 21 वर्ष को मृतिका का पति अमर बैगा पिता स्वर्गीय सुरेश बैगा एवं बहन सकून बैगा पिता स्व सुरेश के द्वारा दहेज की मांग को लेकर रोज शारीरिक एवं मानसिक तौर पर प्रताणित करते थे व आत्महत्या करने को मजबूर करते थे जिस वजह से 21 वर्षीय नवविवाहिता पूजा बैगा ने आत्महत्या करने को मजबूर