नोहर: नोहर में श्री राम नवयुवक विजय नाट्य परिषद ने सीता स्वयंवर के बाद भगवान श्री राम की बारात निकाली
नोहर,श्रीराम नवयुवक विजय नाट्य परिषद की ओर से सीता स्वयंवर के बाद शनिवार को बारात निकाली बारात का प्रारंभ रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर नोहर कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए रामलीला मैदान वापस पहुंची जगह-जगह बारात का स्वागत किया गया बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल रहे ढ़ोल-नगाड़े और बैंड-बाजे, जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों की गुज देखने को मिली