कागजों में महिला को मृत घोषित होने के बाद अब महिला बमीठा थाने पहुंची हैं जहां महिला ने शिकायती आवेदन दिया है इमलहा गांव की महिला गीता रैकवार पत्नी मंगलदीन रैकवार गर्भवती है और आगामी दिनों में उनको अनेकों काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़नी है इस लिए आधार कार्ड की आवश्यकता हैं जिसके लिए आज 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे महिला बमीठा थाने पहुंची हैं