हुज़ूर: गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में 24 घंटे में 2 चोरियों का पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने 24 घंटों के भीतर चोरी की दो अलग-अलग वारदातों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके द्वारा एक ही रात में दो अलग-अलग चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने पकड़े गए इन आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया लैपटॉप, नगदी रुपए सहित भारी मात्रा में किराना सामान जब्त किया है।