मुहम्मदाबाद: गाजीपुर के हकीमपुर सोंठी गांव में झाड़ियों के बीच मिली नवजात बालिका, अस्पताल में चल रहा इलाज
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हकीमपुर सोन्ठी में सोमवार को झाड़ियों के बीच एक नवजात बालिका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्राम निवासी सावित्री देवी ने यह सूचना महिला कल्याण विभाग गाजीपुर द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी। सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन की सुपरवाइजर अंशु राय ने तुरंत नंदगंज थाने से संपर्क किया,जिसके बाद पुलिस पहुंची।