कैलारस नगर परिषद कार्यालय पर माकपा और किसान सभा के बैनर तले सैकड़ो नागरिक महिला पुरुष बच्चों ने नगर के प्रमुख मार्गो से पैदल मार्च निकालकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पीएम आवास के पट्टे और पीएम आवास की मांग की गई है। साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यह ज्ञापन आज दिनांक 16 दिसंबर को दोपहर लगभग 03:00 बजे सैकड़ो लोगों ने सौंपा है।