बलुआ थाना क्षेत्र के महमूदपुर तीरगांवा निवासी बृजेश यादव साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार हो गए। व्हाट्सएप पर आरटीओ के नाम से भेजी गई एक संदिग्ध एपीके फाइल डाउनलोड करती ही, उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद साइबर ठगों ने बैंक खाते से ₹300000 की रकम अज्ञात खातों में ट्रांसफर कर ली। इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी ने रविवार शाम बताया घटना की जांच की जा रही है।