बुढ़ाना: तहसील क्षेत्र के गांव चंदेडी में भीम आर्मी के जिला संगठन मंत्री नसीम अंसारी ने मृतक देशवीर के परिजनों को दी सांत्वना
बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव चंदेडी में हरिजन चौपाल का अचानक लेटर भरभरा कर गिर जाने से 55 वर्षीय देशवीर की हुई दर्दनाक मौत के बाद भीम आर्मी के जिला संगठन मंत्री नसीम अंसारी अपने समर्थकों के साथ गांव चंदेडी में पहुंचे और मृतक के परिजनों को सात्वंना दी