डुमरांव: भोजपुरी स्टार सांसद मनोज तिवारी पर हमले की कोशिश, SP ने हमले और क्षति के आरोप को नकारा
Dumraon, Buxar | Nov 2, 2025 शनिवार को डुमरांव के अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के पास भाजपा सांसद सह भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी पर हमले के कोशिश के मामले में एसपी शुभम आर्य ने जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी कार्यालय की तरफ से शनिवार की देर रात्रि 11 बजे पत्र जारी कर बताया गया कि सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान हमले की सूचना मिली। जांच कराई जा रही है।