डोईवाला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 'देहरादून-बेंगलुरु' की सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया
डोईवाला पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 'देहरादून-बेंगलुरु' सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने इसे, उत्तराखंड के लिए नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि, बेंगलुरु से सीधी कनेक्टिविटी से राज्य में पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोजगार को गति मिलेगी।