सोनुआ: सोनुआ के आहारबेड़ा गांव से उषा प्रमाणिक लापता, परिजनों ने थाने में दी सूचना
सोनुआ।आहार बेला गांव की रहने वाली 26 वर्षीय पूसा प्रामाणिक 19 अक्टूबर से लापता है जिसको लेकर मंगलवार को दिन के 3:00 बजे परिवार के लोगों ने सोनुआ थाना में लिखित सूचना दी है और महिला के खोजबीन के लिए आसपास में भी प्रयास की जा रही है।