टिब्बी: मसीतां वाली रोही में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 9 लोग गिरफ्तार, जुआ राशि ₹12,660 बरामद
टिब्बी क्षेत्र के तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र के मसीतां वाली रोही में ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के कब्जे से कुल 12 हज़ार 660 रुपए की जुआ राशि बरामद की गई है। पुलिस ने धारा 13 आरपीजीओ के लिए मुकदमा दर्ज किया है थानाधिकारी हरवंश सिंह के निर्देश पर हैड कांस्टेबल भूरा राम ने यह कार्रवाई की है ।