भारतीय सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी और नारियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री को बर्खास्त करने एवं जंगलराज में द्वेष भावना से बने झूठे मुकदमो को खारिज करने =शिवसेना खंडवा परिवर्तनब्यूरो गणेश भावसार भारत का गौरव,नारियों का सम्मान भारतीय सेना की सिपाही सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देंना ओर कई महिलाओं और बच्चियों पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करना मंत्री विजय शाह की ओछी मानसिकता को दर्शाता हे ऐसे व्यक्ति को पद पर रखना जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाना जनप्रतिनिधियों पर जनता का भरोसा खोने जैसा है ऐसे व्यक्ति का मंत्री पद पर बने रहना भारत की नारियों की गरिमा को धूमिल करना होगा अतः मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त किया चाहिए