पुरैनी: पुरैनी प्रखंड में किसान समूह की बैठक आयोजित, फसल क्षति में मुआवजे की मांग
नवंबर के महीने में हुई बे मौसम बारिश ने किसानों की स्थिति बदहाल कर दी। धान की पूर्ण हो चुकी फसल बे मौसम बारिश की वजह से बर्बाद हो गया। किसानों ने अधिकारियों से उक्त मामले में जांच कर उचित न्याय करते हुए फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की है। मालूम हो कि दो दिन तक हुई बारिश की वजह से खेत में लगे हुए धान खराब और कटे हुए धान पूरी तरह से अंकुरित हो गए।