चकरनगर: चकरनगर थाने में पुलिस, पत्रकार सहित एक दर्जन लोगों ने किया रक्तदान, रक्तदाता समूह के नेतृत्व में शिविर का आयोजन संपन्न
रविवार दोपहर करीब 1 बजे रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम पुलिस कर्मियों सहित क्षेत्रीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान करते हुए मानवता की सेवा के इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाई।खास तौर पर चकरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा व बिठौली प्रभारी राजेन्द्र विक्रम सिंह,पत्रकार मुकेश यादव,टिंकू चौहान सहित करीब एक दर्जन लोगों ने रक्तदान किया।