डेरा गोपीपुर: पुलिस थाना देहरा के तहत व्यास नदी में तैरता हुआ मिला नादौन से लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार को पुलिस थाना देहरा के तहत नादौन से लापता हुए 45 वर्षीय व्यक्ति का शव व्यास नदी में तैरता हुआ मिला।शव मिलने की सूचना व्यास नदी में मछलियां पकड़ रहे मछुआरों ने पुलिस को दी।इसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल पहुंचाया गया,जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।व्यक्ति की पहचान सुदेश कुमार के रूप में हुई है।