कस्बा: गढ़बनैली उच्च विद्यालय के मैदान से एमआइएम के प्रमुख ओवैसी ने महागठबंधन को आड़े हाथों लिया
Kasba, Purnia | Nov 4, 2025 आज दिन के करीब 2 बजे गढ़बनैली हाई स्कूल के मैदान से AIMIM चीफ असादुदीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव को जमकर लताड़ा, कहा..सियासत क्या है यह तेजस्वी को अभी पता नहीं, अभी उसके दूध के दांत टूटे नहीं है ओवैसी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुसलमानों के हितों की रक्षा नहीं करता है।