टांटोटी: देवलिया कला, चापानेरी क्षेत्र में बुधवार को 4 घंटे बिजली रहेगी, कनिष्ठ अभियंता गोविंद नायक ने दी जानकारी
Tantoli, Ajmer | Oct 14, 2025 गुलाबपुरा से आने वाली बिजली की आपूर्ति बुधवार को 33 केवी विद्युत लाइन चांपानेरी पर आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण उक्त फीडर से जुड़े हुए 33/11 केवी जीएसएस बड़ली,देवलिया कलां,चांपानेरी,नांदसी और नागोला की विद्युत सप्लाई बुधवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।मंगलवार शाम 5 बजे कनिष्ठ अभियंता गोविंद नायक ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है।