कुक्षी: कष्टभंजन देव हनुमान मंदिर दाहोद में चोरी, चैन स्नेचिंग व जैन मंदिर में चोरी का एसपी करेंगे खुलासा, कुक्षी पुलिस को सफलता
बिते माह कुक्षी थाना अंतर्गत निसरपुर चौकी अन्तर्गत कष्टभंजन देव हनुमान मंदिर दाहोद,स्वामीनारायण मंदिर कुक्षी एवं जैन मंदिर तालनपुर एवं 5 दिसंबर को कापसी पुल के पास हुई चेन स्नेचिंग को लेकर आज बुधवार दोपहर 2 बजे SP मयंक अवस्थी खुलासा करेंगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 12 बजे कुक्षी पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को लेकर धार रवाना हुई है।