सिरोही: जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के लिए 301 करोड़ की स्वीकृति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनेंगे 177 नए संपर्क मार्ग
Sirohi, Sirohi | Dec 28, 2025 जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत 301 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से क्षेत्र में कुल 177 नए संपर्क मार्गों का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण कनेक्टिविटी में सुधार होगा। सांसद लुंबाराम चौधरी ने इस स्वीकृति को जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।