धर्मशाला: दिल्ली में जल्द होगी OBC की नेशनल मीटिंग, हिमाचल कांग्रेस ओबीसी विभाग अध्यक्ष निशु मोंगरा ने दी जानकारी
दिल्ली में OBC की नेशनल मीटिंग जल्द होने जा रही है। यह जानकारी धर्मशाला में रविवार को 2 हिमाचल कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष निशु मोंगरा ने दी है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल कांगेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष होने के नाते उस मीटिंग में OBC की मांगों को जोर-शोर से रखूंगा। उन्होंने कांगड़ा से धर्मशाला तक निकली OBC की रैली के बाद समुदाय के लोगो से बात की है ।