स्पीति: मयाड घाटी के लोगों ने आलू सीजन से पहले बड़े वाहनों की आवाजाही बहाल करने की की मांग
हालिया प्राकृतिक आपदा के बीच मयाड़ घाटी के लोगों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग चिनाव मंडल उदयपुर के त्वरित काम की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने समय रहते सड़क बहाली का कार्य कर क्षेत्र को राहत दी।स्थानीय लोगों ने बताया कि फिलहाल छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई है, जिससे मटर और गोभी की खेप सब्जी मंडियों तक पहुंच रही है।