धमतरी: प्रधानमंत्री मोदी से ऐसा लगाव कि सब्जी बेचना छोड़ सूखित राम हुए राजधानी रवाना
छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर आये हुए है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा एवं पार्षद गण कुलेश सोनी, पिंटू यादव सहित अन्य भाजपाई धमतरी के टिकरापारा चौक में आज खड़े थे। तभी फागुन दाह से प्रतिदिन शहर में आकर सब्जी बेचने वाले सुखित राम साहू स्वयं बस के पास आया।