मऊगंज पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली कफ सिरप तस्कर पिन्टू उर्फ सतेन्द्र साकेत एवं उसके भाई ददोल उर्फ दिनेश साकेत को बहेरी गाव से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रीवा जोन आईजी गौरव राजपूत के अभियान एवं मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन एवं एएसपी विक्रम सिंह व एसडीओपी सचि पाठक के मार्गदर्शन में की गई।