गनाेड़ा: जगपुरा गांव में अवैध शराब परिवहन को लेकर मोटागांव थाना पुलिस ने की कार्रवाई
गनोड़ा तहसील के अंतर्गत मोटागांव थाना अंतर्गत जगपुरा गांव मे अवैध शराब परिवहन के मामले में मोटागांव थाना पुलिस ने कार्रवाई की हे। गुरुवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार मोटागांव थाना पुलिस द्वारा जगपुरा गांव मे अवैध शराब परिवहन को लेकर बापुड़ा पिता कालिया बरगोट निवासी जगपुरा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की हे।