सैफई: अखिलेश-डिंपल समेत पूरा कुनबा सैफई में एक साथ, टेंट पर चढ़कर बैठे सपाई, अखिलेश के बगल में बैठे
Saifai, Etawah | Oct 10, 2025 मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव समेत पूरा यादव कुनबा सैफई में था। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने पार्टी संस्थापक और अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित की। मंच पर करीब 50 लोग बैठे थे। अखिलेश के बगल में राम गोपाल यादव और रामजी लाल सुमन दिखाई दिए। शिवपाल, सुमन के बगल में दिखाई दिए। वहीं, डिंपल, धर्मेंद्र के पास बैठीं।