नौतन: नशा मुक्ति दिवस पर खड्डा पतहरी के छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी, दिया जागरूकता संदेश
नौतन प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड्डा पतहरी में बुधवार की सुबह नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं हाथों में नशा विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर स्कूल परिसर से निकलकर गांव के मुख्य मार्गों पर पहुंचे। बच्चों ने “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” और “नशा से दूर रहो, स्वस्थ जीवन अपनाओ”