ओबरा: जुगैल में छात्रा अनीता बनी एक दिन की वकील, उमेश चंद्र शुक्ला ने तहसील चेम्बर में सौंपा कार्यभार
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की गई। तहसील चेम्बर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 की छात्रा अनीता को एक दिन के लिए वकील बनाया गया।छात्रा अनीता जुगैल निवासी सत्यनारायण की बेटी हैं। एडवोकेट उमेश चंद्र शुक्ला की अगुवाई में अनीता को तहसील परिसर में वकील की भूमिका निभाने का अवसर मिला।