बरही नगर के मैहर मार्ग पर बिना लाइसेंस के चल रहे खाद बीज की दुकान पर कृषि विभाग के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई जिससे हार्ड काम पहुंचा है दुकानदार सुखी चंद्र गुप्ता से दुकान से संबंधित कागजात मांगने पर नहीं दिखाये अधिकारियों ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है वही मंजा कचेर की दुकान सील कर दी गई है।