खंडवा: शोरगांव जोशी में चोरी की वारदात, एक ही रात में तीन घरों पर धावा, सामान ले उड़े चोर
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छहगांव माखन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शोरगांव जोशी में परसों रात लगातार तीन घरों में चोरी की वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। गांव की गलियों में सुबह से ही चर्चा थी कि आखिर चोर इतने शांत तरीके से कैसे तीन घरों को निशाना बनाकर निकल गए। शनिवार शाम 4 बजे की घटना