हरिद्वार: भीमगोडा क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर चोरों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, वीडियो हुआ वायरल
हरिद्वार के भीमगोडा क्षेत्र में चोरों के इतने हौसले बुलंद हैं कि उन्होंने घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो चोर तो स्कूटी चोरी करके ले गए जबकि अन्य दो साथियों ने इलाके की रेकी की थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।