अमेठी: राहुल गांधी ने गडकरी को लिखा पत्र, अमेठी जिले में बांदा–टांडा हाईवे को फोरलेन करने की मांग की, बोले- दो लेन अब नाकाफी
राहुल गांधी ने गडकरी को लिखा पत्र: अमेठी में बांदा–टांडा हाईवे फोरलेन करने की मांग, बोले– दो लेन अब नाकाफी शुक्रवार को सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार अमेठी के पूर्व सांसद और रायबरेली के मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने बांदा–टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-128) को फोरलेन बनाने की औपचारिक मांग केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की है। उन्होंने कहा कि इस म