कुटुंबा: अंबा और कुटुंबा पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर किए जब्त, एक चालक गिरफ्तार, दूसरा फरार
कुटुंबा और अंबा थाना की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। इस दौरान एक चालक को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान एनएच-139 पथ पर एरका सिंचाई कॉलोनी के समीप एक ट्रैक्टर को रोका गया।