कालपी: हीरापुर में विवाहित युवती से युवक को आशिकी पड़ी भारी, युवती के भाइयों ने शौचक्रिया गए युवक को पीटा
Kalpi, Jalaun | Sep 16, 2025 कालपी क्षेत्र के हीरापुर गांव में एक युवक को विवाहित युवती से आशिकी करना भारी पड़ गया, मंगलवार सुबह 6:30 बजे शौचक्रिया करने गए युवक की युवती के दो भाइयों ने पड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर घायल हो गया, वहीं घायल युवक को सीएचसी कालपी में भर्ती कराया गया है, वही मामले में घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।