मॉडल टाऊन: वज़ीरपुर विधायक पूनम भारद्वाज ने जे.जे. कॉलोनी के K ब्लॉक में दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
वज़ीरपुर विधायक पूनम भारद्वाज ने जे.जे. कॉलोनी के K ब्लॉक में दो नई सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया वज़ीरपुर विधानसभा की विधायक पूनम भारद्वाज ने बुधवार दोपहर 2:00 बजे “विकास मेरी ज़िम्मेदारी है” अभियान के तहत जे.जे. कॉलोनी के K ब्लॉक में दो नई सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक का स्वागत किया और व