बबेरू: पतवन गांव में महिला के पैर में जहरीले कीड़े ने काटा, बबेरू सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रिफर
Baberu, Banda | Oct 1, 2025 बबेरू कोतवाली क्षेत्र पतवन गांव निवासी महिला गोधनी देवी पत्नी राजबहादुर 45 वर्ष यह मंगलवार की रात्रि नाली के पास हाथ पैर धूल रही थी, तभी जहरीले कीड़े ने पैर में काट लिया। जिससे महिला गोधनी देवी की हालत गंभीर होने लगी, परिजनों को जानकारी हुई तो सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल में रिफर कर दिया है।