पटेल नगर: ख्याला: पुलिस ने बटन चाकू के साथ एक खतरनाक चोर को पकड़ा, 48 पुराने मामले दर्ज
ख्याला थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिथलेश उर्फ मिचले के रूप में हुई है, वह दिल्ली के ख्याला का रहने वाला है। एसीपी तिलक नगर की देखरेख में एसएचओ ख्याला सहित अन्य की टीम ने इसे गिरफ्तार किया। उसके पास से एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ है।