मानिकपुर: काली घाटी में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और सड़क चौड़ीकरण में विभाग के ढुलमुल रवैये को लेकर समाजसेवी ने सौंपा ज्ञापन
चित्रकूट के मानिकपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचेDM पुलकित गर्ग को.शनिवार दोपहर1:45 बजे समाजसेवी अनुज हनुमत ने ज्ञापन सौपते हुए बताया है कि, काली घाटी में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं ,जिसको लेकर पूर्व में DM ने संज्ञान लिया गया था.और सड़क को चौड़ीकरण के आदेश जारी किए गए थे,जिसका निरीक्षण वर्तमान DM ने निरीक्षण किया था.पर सड़क चौड़ीकरण नही हुआ है।