हरिद्वार: कनखल में पायलट बाबा आश्रम के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो ट्रैवलर ने गोवंश को मारी टक्कर, हंगामा
बुधवार रात 9 बजे करीब कनखल के जगजीतपुर में पायलट बाबा आश्रम के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो ट्रैवलर ने एक गोवंश को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोवंश की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने नशे में धुत टेंपो ट्रैवलर चालक को पकड़ लिया। हंगामा के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर चालक को हिरासत में ले लिया है।