तामिया: प्राकृतिक सुंदरता देखने पातालकोट पहुंचे विद्यार्थी, गहराई इतनी कि धूप भी नहीं पहुंचती
आज दिन शनिवार 8 नवंबर 12:00 बजे तामिया के पातालकोट में आज स्कूली विद्यार्थी पातालकोट की सुंदरीकरण को देखने और पर्यटन स्थल पहुंचे जहां शिक्षक और विद्यार्थियों द्वारा पिकनिक भी मनाया गया जानकारी के अनुसार पातालकोट की इतनी गहराई है आज भी 12:00 बजे से 1:00 तक के बीच की धूप रहती है बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ भी पातालकोट में देखने को मिली।