हुज़ूर: डिप्टी सीएम लक्ष्मणबाग गौशाला में गौपूजन, गोवर्धन पूजा और गौ भंडारे के कार्यक्रम में हुए शामिल
आज लक्ष्मणबाग गौशाला में आयोजित गौपूजन, गोवर्धन पूजा एवं गौ भंडारे के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सम्मिलित हुए इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि गौसेवा और सनातन परंपराओं के प्रति समर्पित यह आयोजन समाज में सद्भाव, करुणा और श्रद्धा का संदेश देता है सभी श्रद्धालुओं की सहभागिता और श्रद्धाभाव प्रेरणादायी |