प्रतापगढ़: गोकुला गांव की एक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने किया दुष्कर्म
प्रतापगढ़ जनपद के गोकुला गांव की एक किशोरी के साथ होला का पुरवा का एक युवक तीन वर्षों से जबरन करता रहा शारीरिक शोषण। युवक ने जब उसकी उम्र 16 वर्ष की तब पहले उससे फोन पर दोस्ती की। बाद में बातचीत के जरिए चोरी-छिपे घर भी आता-जाता था। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाए।। जानकारी मिली कि उक्त युवक की शादी अमेठी जनपद में तय है।