केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा भारत नेपाल सीमा के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की सुरक्षा और घुसपैठ की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में रविवार की सुबह 10:00 के लगभग थाना कपिलवस्तु पुलिस ने भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर SSB व नेपाल पुलिस तथा APF नेपाल के साथ पैदल गश्त किया है।