जैतपुर: अमलाई ओसीएम में बड़ा हादसा: डम्पर दलदल में समाया, ऑपरेटर लापता, एनडीआरएफ बुलाई गई
एसईसीएल के सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत अमलाई ओपन कास्ट माइंस (ओसीएम) में एक गंभीर हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी आरकेटीसी की गाड़ियां तकनीकी रूप से अनफिट और बिना पर्याप्त प्रेसर होने के बावजूद ओवी डम्पिंग कार्य में लगी हुई थीं। इसी लापरवाही के चलते करीब 50 मीटर गहरे पानी भरे ओवी डम्प एरिया में मिट्टी धंसने से एक डम्पर और डोजर दलदल में समा गए।और