बलियापुर: परसबनिया में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
बलियापुर में न्यू जनता सपोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित कॉमरेड ए के राय मेमोरियल तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच खेला गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सोमवार की दोपहर 2:00 पूर्व विधायक आनंद महतो थे । फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग आमटाल बॉयज और चंदन सपोर्टिंग जयरामपुर के बीच खेला गया। जिसमें आमटाल बॉयज विजेता रहा।कुल 16 टीमों ने भाग लिया