हरलाखी: सीएम नीतीश कुमार ने हरलाखी और खजौली विधानसभा क्षेत्रों में किया रोड शो
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शनिवार को मधुबनी जिले के हरलाखी व खजौली विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। उन्होंने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार के साथ खजौली के जय नगर, देवधा, छतौनी व हरलाखी विधानसभा के उमगांव, पिपरौन, गंगौर, साहरघाट में रोड शो करते हुए सीतामढ़ी व शिवहर के लिए रवाना हो गए। गंगौर में रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।