शाम्हो अकहा कुरहा: सीढ़ी से गिरकर सलहा बिंद टोली गांव की बच्ची घायल, पीएचसी में हुआ इलाज
*सीढ़ी से गिरकर घायल हुई सलहा बिंद टोली गांव की बच्ची* सलहा बिंद टोली गांव निवासी मोहन बिंद की पुत्री छोटी कुमारी सोमवार को करीब 4:00 बजे शाम में सीढ़ी से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में स्वजनों ने बच्ची को पीएचसी शाम्हो लाया, जहां डॉ. निशांत कुमार ने तत्काल इलाज शुरू किया।